Edited By Vatika,Updated: 26 May, 2022 10:34 AM

पंजाब की मान सरकार को उस समय पर बड़ा झटका लगा
चंडीगढ़: पंजाब की मान सरकार को उस समय पर बड़ा झटका लगा, जब पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने 'एक विधायक, एक पेंशन' अध्यादेश पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया। राज्य सरकार ने राज्यपाल के पास जो इस बिल की फाइल भेजी थी, उसे राज्यपाल ने सरकार को वापस कर दिया है।
सरकार की तरफ से यह फाइल इसलिए भेजी गई थी जिससे जून में आने वाले बजट सत्र दौरान इसको बिल के रूप में पेश करके पास करवाया जा सके लेकिन इससे पहले ही राज्यपाल ने यह फाइल मोड़ दी है।
इसलिए अब राज्य की आम आदमी पार्टी की सरकार को विधायकों को मिल रही कई -कई पेंशनों को बंद करने पर लिए गए फ़ैसले को लागू करने संबंधित और इंतजार करना पड़ेगा।