पंजाबः CM कैप्टन अमरिंदर ने DC को किया अलर्ट, एनडीआरएफ को भी बुलाया

Edited By Yaspal,Updated: 18 Aug, 2019 02:08 AM

punjab cm captain amarinder alerts dc ndrf also called

पंजाब में शनिवार को हुई मूसलाधार बरसात से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। इसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री ने सभी डीसी को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है। इसके अलावा एनडीआरफ को भी बुलाया गया है। अगले दो घंटे में...

नेशनल डेस्क: पंजाब में शनिवार को हुई मूसलाधार बरसात से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। इसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री ने सभी डीसी को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है। इसके अलावा एनडीआरफ को भी बुलाया गया है। अगले दो घंटे में एनडीआरएफ की टीम रोपड़ गांव में पहुंच जाएगी।
PunjabKesari
इससे पहले पंजाब सरकार ने अगले 48 से 72 घंटों में भारी बारिश के पूर्वानुमान के बाद शुक्रवार को भी राज्य में अलर्ट जारी किया था। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मद्देनजर सतर्क रहने का निर्देश दिया था।

बता दें कि भाखड़ा बांध के आस पास के इलाकों में भारी बारिश होने के कारण बांध से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के बाद पंजाब के कई जिलों में चेतावनी जारी की गयी है। अधिकारियों ने बताया कि भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के अधिकारियों ने 17 हजार क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़ा है और कुल 53 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाना है । उन्होंने बताया कि बाकी बचे 36 हजार क्यूसेक पानी बिजली उत्पादन के लिए इसके इस्तेमाल के बाद छोड़ा जाएगा।
PunjabKesari
अधिकारी ने बताया कि स्थिति की नजदीक से निगरानी की जा रही है। भाखड़ा बांध में शनिवार को जलस्तर 1674.5 फुट से अधिक दर्ज किया गया जो पिछले साल की इसी अवधि की अपेक्षा 60 फुट अधिक है । इसका अधिकतम भंडारण क्षमता 1680 फुट है । अधिकारी ने बताया कि भाखड़ा बांध में पानी की आवक 59,000 क्यूसेक दर्ज की गई है। शनिवार को पंजाब के लुधियाना, अमृतसर, मोहाली और राजधानी चंडीगढ़ में भारी बारिश हुई है।
PunjabKesari
अधिकारी ने बताया कि भाखड़ा से पानी छोड़े जाने के बाद प्रदेश के रूपनगर, लुधियाना, फिरोजपुर और निचले क्षेत्र में चेतावनी जारी की गयी है। सतलज नदी और निचले इलाकों के आसपास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और खुद को सुरक्षित रखने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। अतिरिक्त पानी और लगातार बारिश होने के कारण रूपनगर जिले के आनंदपुर साहिब में सतलज नदी से सटे कुछ गांवों में फसलों के पानी में डूब जाने की खबरें हैं।

रूपनगर के उपायुक्त सुमीत जारंगल ने बताया, ‘‘सतलुज नदी के आसपास रहने वाले लोगों के लिए एक परामर्श जारी की गई है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।''

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!