Edited By Vatika,Updated: 27 Jul, 2024 11:11 AM
मुख्यमंत्री भगवंत मान आज मालवा नहर निर्माण स्थल का निरीक्षण करेंगे।
पंजाब डेस्कः मुख्यमंत्री भगवंत मान आज मालवा नहर निर्माण स्थल का निरीक्षण करेंगे। दरअसल, मुख्यमंत्री का मिशन हर खेत तक नहर का पानी पहुंचाना है, जिसके तहत मुख्यमंत्री ने नई नहर बनाने की योजना बनाई।
मुख्यमंत्री गिद्दड़बाहा के गांव डोडा का दौरा करेंगे। इस दौरान स्थानीय प्रशासन और सिंचाई विभाग के अफसर भी मौजूद रहेंगे। कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री ने नई नहर बनाने की घोषणा की थी। यह नहर हरिके हेड से राजस्थान सीमा तक बनाई जाएगी , जिससे मुक्तसर, गिद्दड़बाहा, बठिंडा, अबोहर, फिरोजपुर और फाजिल्का के किसानों को इस नहर के जरिए पानी मिलेगा। बता दें कि कई दशकों के बाद पंजाब में नई नहर बनेंगी।