Edited By Subhash Kapoor,Updated: 03 Dec, 2025 07:00 PM

गत रात्रि स्थानीय एक मोहल्ले में उस समय गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला, जब एक नाबालिगा के साथ पिछले कुछ दिनों से छेड़छाड़ कर रहे युवकों ने उसे जबरन उठाने का प्रयास किया और विरोध करने पर मारपीट की।
अबोहर (सुनील): गत रात्रि स्थानीय एक मोहल्ले में उस समय गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला, जब एक नाबालिगा के साथ पिछले कुछ दिनों से छेड़छाड़ कर रहे युवकों ने उसे जबरन उठाने का प्रयास किया और विरोध करने पर मारपीट की। इतना ही नहीं जब लड़की अपने बचाव के लिए अपने चाचा के घर में गई तो युवकों ने उसके घर पर भी पथराव किया। हमले में घायल चाचा भतीजी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह पूरी घटना सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अस्पताल में उपचाराधीन गोविंदा ने बताया कि उसकी 14 वर्षीय भतीजी एक निजी स्कूल की छात्रा है। मोहल्ले के कुछ युवक और सेतिया कालोनी के रहने वाले कुछ युवक अकसर स्कूल में आते जाते समय उससे छेड़छाड़ करते हुए परेशान कर रहे थे। गत देर सांय उसकी भतीजी मोहल्ले में ही अपने एक रिश्तेदार के घर से वापिस अपने घर आ रही थी तो उक्त युवक मोटरसाईकलों पर आए और उससे रास्ते में फिर से छेड़छाड़ करते हुए जबरन अपने साथ ले जाने का प्रयास किया। जब लड़की ने विरोध किया तो उक्त लड़कों ने उससे मारपीट की, जिस पर लड़की घबरा कर अपनी जान बचाते हुए उनके घर में आकर छुप गई।
गोविंदा ने बताया कि उसकी भतीजी ने घर आकर सारी बात उसे बताई। इतने में ही उक्त युवक तेजधार हथियार लेकर उसके गेट को तोड़ने का प्रयास करने लगे। जब गेट नही टूटा तो उन्होंने गली में पड़े ईंट पत्थरों से उसके घर में पथराव किया। जिससे एक ईंट उसके पांव में भी लगी और वह घायल हो गया। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना 112 हैल्पलाईन पर दी जब पुलिस कर्मी वहां आए तो युवक वहां से भाग गए। वहीं इस बारे में नगर थाना नं 1 के मुंशी ने बताया कि सबइंस्पैक्टर जयवीर को घटना की जानकारी दे दी गई है और अस्पताल की एम.एल.आर. रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।