Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 Mar, 2025 05:20 PM

अमृतसर के थाना गेट हकीमा से मामला सामने आया है, जहां पर लक्की नाम के युवक को उसके इलाके के ही एक व्यक्ति द्वारा पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की गई है। इस संबंध में नौजवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर...
अमृतसर (गुरप्रीत): अमृतसर के थाना गेट हकीमा से मामला सामने आया है, जहां पर लक्की नाम के युवक को उसके इलाके के ही एक व्यक्ति द्वारा पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की गई है। इस संबंध में नौजवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
इस बारे में जानकारी देते हुए पीड़ित युवक लक्की और उसकी बहन पूजा ने बताया कि उनके माता-पिता इस दुनिया में नहीं हैं और वे बड़ी मुश्किल से अपना गुजारा कर रहे हैं, लेकिन उसी इलाके का एक युवक बार-बार उनके भाई के साथ मारपीट करता है, लेकिन इस बार तो हद हो गई कि युवकों ने लक्की पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की। इस बीच उसे अधजली हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसने पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग करते हुए कहा है कि आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। इस संबंध में घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी का कहना है कि फिलहाल युवक जो काफी ज्यादा जल गया है उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बाकी की जांच चल रही है।