Edited By Vatika,Updated: 13 Aug, 2019 12:36 PM

दिल्ली में श्री गुरु रविदास महाराज जी के मंदिर को तोड़ने के विरोध में रविदास भाईचारे के लोगों की तरफ से खन्ना में एक दुकान के शीशे तोड़े गए।
खन्ना: दिल्ली में श्री गुरु रविदास महाराज जी के मंदिर को तोड़ने के विरोध में रविदास भाईचारे के लोगों की तरफ से खन्ना में एक दुकान के शीशे तोड़े गए। इस घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया।
दरअसल, 'पंजाब बंद' की काल पर खन्ना में सभी बाजारों और दुकानों को बंद रखा गया था लेकिन सिर्फ़ एक ही स्वीट शाप खुली था। इस पर जब प्रदर्शनकारियों ने दुकान बंद करवानी चाही तो दुकानदार के साथ उनकी बहस हो गई, जिसके बाद दुकान के शीशे तोड़ दिए गए।

बता दें कि पंजाब भर में रविदास भाईचारे की तरफ से पंजाब भर में प्रदर्शन किया जा रहे हैं और मोदी और केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी की जा रही है।