Edited By Urmila,Updated: 07 Dec, 2025 08:50 AM

महानगर में 7 दिसम्बर को 66 के.वी. चारा मंडी सब-स्टेशन से चलते आज बिजली बंद रहेगी।
जालंधर (पुनीत): 7 दिसम्बर को 66 के.वी. चारा मंडी सब-स्टेशन से चलते 11 के.वी. दयोल नगर, घई नगर, न्यू पायनियर स्पोर्टस फीडरों की सप्लाई सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगी। इसके चलते माडल हाऊस, के.पी. नगर, बैंक कालोनी, अमन नगर, राजपुत नगर, करतार नगर, घई नगर, दयोल नगर, घई नगर व आसापस के इलाके प्रभावित होंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here