जरा ध्यान दें! Power COM ने दिए नए मीटर लगाने के Order, सर्कुलर जारी

Edited By Vatika,Updated: 18 Sep, 2023 04:04 PM

power comm issued circular to install new meters

पावरकॉम ने नए मीटर स्थापित करने के आदेश जारी किए है।

जालंधरः पावरकॉम ने नए मीटर स्थापित करने के आदेश जारी किए है। दरअसल, उक्त आदेश जालंधर में लोहा भट्ठी इंडस्ट्री तथा अन्य तमाम हीटिंग यूनिटों वाले पॉवर इंटेंसिव कारखानों पर जारी है। वहीं  पावरकॉम पंजाब की तरफ से मीटर खरीदारी को लेकर कीमतें तय करने वाला सर्कुलर जारी कर दिया गया है। 

पॉवरकाम का कहना है कि ये मीटर सटीक बिजली खपत नोट करते हैं और तो और नए टेक्नोलॉजी वाले मीटरों में किसी भी तरह की फ्रीक्वेंसी के प्रदूषण का असर नहीं होता। शनिवार को पावरकॉम ने दो कंपनियों को पत्र जारी करके अथार्टी दी है, जिन्हें 18% जीएसटी सहित कीमत चुकानी है। ऐसे में 106 करोड़ रुपए से ज्यादा का बोझ जालंधर के कारखाने पर पड़ेगा।

पिछले दिनों जालंधर के कारोबारी संगठनों ने पावरकॉम के डायरेक्टर डी.पी.एस. ग्रेवाल को पत्र लिखकर कहा था कि यह फैसला गलत है क्योंकि  पावर फैक्टर नोट करने वाले मीटर उनके कॉम्प्लेक्स में लगे हुए हैं, जिस पर  करोड़ों रुपए खर्च किए जा चुके है।

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 22 Sep,2023 01:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!