राज्यपाल के पंजाब दौरे को लेकर गरमाई सियासत, सुखपाल खैहरा ने ट्वीट कर लगाए आरोप

Edited By Kalash,Updated: 13 Apr, 2022 11:20 AM

politics heated up regarding governor s visit to punjab

पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित राज्य के सभी 23 जिलों का दौरा करने जा रहे हैं। राज्यपाल के दौरे को लेकर विरोधियों ने सवाल खड़े कर दिए हैं। कांग्रेस ने कहा है कि राज्यपाल

चंडीगढ़ : पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित राज्य के सभी 23 जिलों का दौरा करने जा रहे हैं। राज्यपाल के दौरे को लेकर विरोधियों ने सवाल खड़े कर दिए हैं। कांग्रेस ने कहा है कि राज्यपाल द्वारा इस तरह से सरहदी जिलों का दौरा करना पंजाब के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। इस मामले में कांग्रेसी नेता सुखपाल सिंह खैहरा ने ट्वीट करते हुए कहा कि ''एक और उदाहरण पंजाब के अधिकारों के समर्पण की दिल्ली के एक नियुक्त (गर्वनर) एजेंट जो पंजाब में भगवंत मान सहमति के बिना सीमावर्ती जिलों का जायजा लेने आए हैं ! दूसरे शब्दों में बीजेपी-आप पंजाब चला रही है!''

यह भी पढ़ें : विदेशों में खुद को मजबूत करने के लिए BJP उठा रही यह कदम

PunjabKesari

आपको बता दें कि बीते दिन अमृतसर दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए राज्यपाल ने कहा था कि उनके इन दौरों को राजनीति से न जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ लॉ एंड आर्डर की स्थिति का जायजा लेने के लिए ही यह दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ राज्यपाल होने के नाते नाते सरहदी जिलों का जायजा लेने जा रहे हैं ताकि केंद्र और स्टेट की एजैंसियो के बीच अच्छा तालमेल स्थापित किया जा सके। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!