Edited By Vatika,Updated: 24 Jun, 2020 11:58 AM

गांव मुनक कलां से संबंधित एक पुलिस कर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
टांडा उड़मुड़: गांव मुनक कलां से संबंधित एक पुलिस कर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पंजाब पुलिस में सेवाएं दे रहे शरनजीत सिंह आदमपुर हवाई अड्डे पर तैनात था।
16 जून को उसकी सैंपलिंग हुई थी और 20 जून को कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद उसे जालंधर के सरकारी अस्पताल में आईसोलेट किया गया और आज 24 जून को गांव मुनक कलां का स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सर्वे किया जाएगा। सूत्रों अनुसार सेहत विभाग की तरफ से पॉजीटिव आए पुलिसकर्मी के परिजनों के भी सैंपल लिए जाएंगे।