Edited By Kamini,Updated: 30 Oct, 2024 09:08 PM
पुलिस कमिश्नर लुधियाना कुलदीप सिंह चाहल के दिशा निर्देश आज थाना लाडोवाल की पुलिस ने लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।
लुधियाना (अनिल) : पुलिस कमिश्नर लुधियाना कुलदीप सिंह चाहल के दिशा निर्देश आज थाना लाडोवाल की पुलिस ने बिना लाइसेंस के पटाखा बेचने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। इस दौरान स्थानीय कस्बा लाडोवाल की मेंन मार्केट में कई दुकानों पर छापामारी की गई।
मौके पर जांच अधिकारी थानेदार जीवन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर के आदेशों पर आज लाडोवाल मार्केट में नाजायज तरीके से पटाखे बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को कई दुकानों पर पाबंदी वाले पटाखे बरामद किए गए हैं जिसके बाद पुलिस ने उक्त दुकानों से सारे पटाखे जब्त कर लिए गए हैं। जांच अधिकारी ने बताया कि दिवाली पर जिला प्रशासन के आदेशों पर ही पटाखा बेचने की अनुमति दी गई है, परंतु फिर भी कुछ दुकानदार कानून की परवाह किए बिना अवैध तरीके से पाबंदी वाले पटाखे बेच रहे हैं।
इसी के चलते आज पुलिस ने कई दुकानों की चेकिंग की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कई दुकानों से बड़ी खेप में पाबंदी वाले पटाखें जब्त किए हैं, जिन्हें थाना लाडोवाल में ले जाया गया है। जांच अधिकारी ने बताया कि अब पुलिस कानून के मुताबिक कार्रवाई करेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here