Edited By Subhash Kapoor,Updated: 25 May, 2023 08:33 PM

पुलिस ने नशा बेचने वाले लोगों पर शिकंजा कसते हुए रेलवे फाटक बस्ती निजामदीन के नजदीक बिना परमिट ठेका चला रहे व्यक्ति को छापेमारी करके गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से भारी मात्रा में अंग्रेजी व देसी शराब एवं बेयर बोतलें बरामद की है।
फिरोजपुर (खुल्लर): पुलिस ने नशा बेचने वाले लोगों पर शिकंजा कसते हुए रेलवे फाटक बस्ती निजामदीन के नजदीक बिना परमिट ठेका चला रहे व्यक्ति को छापेमारी करके गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से भारी मात्रा में अंग्रेजी व देसी शराब एवं बेयर बोतलें बरामद की है।
इस संबंध में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सदर फिरोजपुर में मामला दर्ज किया है। थाना सदर फिरोजपुर के एएसआई प्रताप सिंह ने बताया कि उन्हें बीते दिन पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान मार्कफैड गौदाम के पास सूचना मिली थी कि आरोपी बलविन्द्र सिंह पुत्र गुलजार सिंह वासी बुर्ज राएके जिला तरनतारन बस्ती निजामदीन वाली रेलवे फाटक के नजदीक मलवाल रोड पर बिना परमिट लाइसैंस ठेका खोलकर अंग्रेजी व देसी शराब बाहर से लाकर बेचता है। जिस पर पुलिस ने छापेमारी करके आरोपी बलविन्द्र को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 708 बीयर बोतलें, 408 बोतलें देसी व अंग्रेजी शराब, 48 देसी हाफ व 300 देसी क्वार्टर बरामद किए है। आरोपी पर मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरु कर दी है।