Edited By Vatika,Updated: 07 Feb, 2021 11:11 AM

पी.जी.आई. डायरैक्टर डॉ. जगत राम और उनकी पत्नी आशा कुमारी ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज ली।
चंडीगढ़ (पाल) : पी.जी.आई. डायरैक्टर डॉ. जगत राम और उनकी पत्नी आशा कुमारी ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज ली। वैक्सीन लेने के बाद डॉ. जगत राम ने कहा कि उन्होंने खुद वैक्सीन को लेकर कई तरह की नैगेटिव बातें सुनी थी। इसके बावजूद हैल्थ केयर वर्कर्स आगे आकर वैक्सीन ले रहे हैं। ऐसे में उन्हें मोटिवेट करने के लिए डॉक्टर्स या फिर सीनियर ऑफिसर्स को आगे आकर उनके लिए एक जरिया बनना होगा। मैं और मेरी पत्नी बिलकुल सेहतमंद हैं। किसी तरह का कोई साइड इफैक्ट नहीं आया है।
वैक्सीन लेने के बाद कुछ हल्के साइड इफैक्ट्स कइयों को आते हैं लेकिन वे भी हमें नहीं आए। डॉ. जगत राम ने कहा कि पिछले साल से कोविड ने सभी की जिंदगी पर असर डाला है। ऐसे में वैक्सीन एक उम्मीद बनी है। अभी तक इतने लोग वैक्सीन ले चुके हैं, किसी में कोई साइड इफैक्ट नहीं देखा गया है। पी.जी.आई. खुद कोविशिल्ड वैक्सीन का ट्रायल का हिस्सा रहा है। इसकी सेफ्टी हमने खुद देखी है। ऐसे में हम सबको कह रहे हैं कि वैक्सीन सेफ है। हालांकि इसके बावजूद कुछ लोगों में अभी डर है। सभी हैल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स से अपील करते हुए उन्होंने वैक्सीन लगवाने को कहा ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके।