Edited By Vatika,Updated: 12 Aug, 2024 03:37 PM
जिला प्रशासन के आला अधिकारियों की मौजूदगी में फटकार लगाई गई थी।
लुधियाना (हितेश): भारी बारिश के बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी की काफी किरकिरी हो रही है। क्योंकि चंडीगढ़ रोड, दिल्ली रोड पर ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह फेल हो चुका है। इससे भी बढ़कर मामला फिरोजपुर रोड स्थित एलिवेटेड रोड का है, जो प्रोजेक्ट पहले तो कई सालों की देरी के बाद पुरा हुआ है और उसमें एक के बाद एक खामियां सामने आ रही हैं। इसमें स्लैब गिरने व सड़कें टूटने के अलावा पानी की निकासी न होने का पहलू मुख्य रूप से शामिल है। जिसकी वजह से एलिवेटेड रोड के किनारे पर झरने के रूप में पानी गिर रहा है और राहगीर परेशान हो रहे हैं।
विधानसभा कमेटी द्वारा भी लगाई गई है फटकार
महानगर में से होकर गुजर रहे नैशनल हाईवे पर पानी की निकासी न होने की वजह से लोगों को आ रही दिक्कत को लेकर पिछले दिनों लुधियाना में हुई विधानसभा कमेटी की मीटिंग के दौरान भी चर्चा की गई थी। इस मामले में कोताही बरतने पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर को कमेटी के चेयरमैन दुआरा डी सी व जिला प्रशासन के आला अधिकारियों की मौजूदगी में फटकार लगाई गई थी।