क्लीनिक से नगदी चोरी करके फरार हुए चोरों को लोगों ने पकड़ा, खंबे के साथ बांधकर की धुनाई

Edited By Vaneet,Updated: 15 Sep, 2020 11:31 AM

people beat up the thieves who escaped by stealing cash from clinic

शहर के राम लीला चौंक नजदीक डा. बंगाली क्लीनिक से गले का लॉक तोड़कर नकदी चोरी कर 2 नौजवानों ने फरार होने की कोशिश की...

जलालाबाद(सेतिया,टीनू,सुमित): शहर के राम लीला चौंक नजदीक डा. बंगाली क्लीनिक से गले का लॉक तोड़कर नकदी चोरी कर 2 नौजवानों ने फरार होने की कोशिश की, परन्तु दोनों को लोगों ने पकड़ लिया और खम्बे के साथ बांधकर छित्तर परेड कर थाना सिटी पुलिस के हवाले कर दिया। 

जानकारी देते हुए डा. तप्पन बंगाली ने बताया कि वह शाम करीब 7 बजे अपने क्लीनिक पर मौजूद थे और इस दौरान बाहर बैठकर दो नौजवान कुछ खा रहे थे। जब वह क्लीनिक की ऊपरी रिहायश वाली मंजिल पर गया तो पीछे से नौजवानों ने गले को तोड़कर अंदर से 1 हजार से अधिक की नगदी निकाल ली और बिना नंबर वाले मोटरसाइकिल पर फरार होने की कोशिश की। 

इस दौरान उसने शोर मचा दिया और आसपास के लोगों ने मोटरसाइकिल सवार चोरों को घेर लिया और उनके पास से चोरी की नगदी भी बरामद कर ली। उधर, इस सम्बन्धित जब थाना सिटी जलालाबाद के प्रमुख अमरिन्दर सिंह के साथ बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि यह मामला मेरे ध्यान में नहीं है और वह सम्बन्धित मुंशी से जानकारी लेंगे कि इस सम्बन्धित कोई शिकायत आई है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!