Edited By Vatika,Updated: 09 Dec, 2024 01:13 PM
डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर उन्हें बचाने की हर संभव कोशिश कर रही
फगवाड़ा (जलोटा): फगवाड़ा के घनी आबादी वाले मेहली गेट इलाके में स्थित श्री कृष्ण गौशाला में कथित तौर पर जहरीला पदार्थ निगलने से कई गायों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अब तक करीब 25 गायों की मौत हो चुकी है।
जानकारी के मुताबिक, आज भी कई गायें गंभीर हालत में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही हैं और गौशाला में मौजूद सरकारी डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर उन्हें बचाने की हर संभव कोशिश कर रही है। इस बीच, घटना को लेकर हिंदू संगठनों के नेताओं में गुस्सा और विरोध है और घटना के विरोध में फगवाड़ा बंद का ऐलान किया गया है। हिंदू संगठनों के आह्वान पर आज सुबह से फगवाड़ा के सभी बाजार और दुकानें पूरी तरह से बंद हैं।
लोगों ने फगवाड़ा पुलिस से मांग की है कि गौशाला में गऊओं की हत्या करने वाले को तुरंत गिरफ्तार कर लोगों के सामने बेनकाब किया जाए। खबर लिखे जाने तक हिंदू संगठनों के नेताओं ने गोहत्या के खिलाफ फगवाड़ा में विरोध रैली कर सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है। घटना को लेकर फगवाड़ा में हालात काफी तनावपूर्ण और गंभीर हो गए हैं। सूत्रों अनुसार फगवाड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मृतक ग्रामीणों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी संस्थान में भेजा जा रहा है।