जी का जंजाल बन रही है प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन की ऑनलाइन सुविधा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 19 Jan, 2018 11:34 AM

online registration of property registration creates problems

प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन की ऑनलाइन सुविधा ने रजिस्ट्रेशन की रफ्तार बढ़ाने के बजाय कम कर दी है। योजना लागू होने को सप्ताह से ज्यादा हो गया है लेकिन डेराबस्सी व जीरकपुर की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की रफ्तार सामान्य नहीं हो पाई है।

मोहालीः प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन की ऑनलाइन सुविधा ने रजिस्ट्रेशन की रफ्तार बढ़ाने के बजाय कम कर दी है। योजना लागू होने को सप्ताह से ज्यादा हो गया है लेकिन डेराबस्सी व जीरकपुर की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की रफ्तार सामान्य नहीं हो पाई है। 

 

शुरुआत में ही यह सुविधा प्रॉपर्टी खरीदारों व विक्रेताओं के लिए जी का जंजाल बन रही है। कभी सर्वर डाऊन, कभी आधार मैच न करना, तो कहीं फोटो के लिए लोगों को मिनटों के बजाय घंटों लग रहे हैं। माल विभाग के अफसर चाहे कामकाज पटरी पर आने का दावा कर रहे हैं, लेकिन रेवेन्यू रिकॉर्ड में दर्ज आंकड़े उनके दावों की पोल खोल रहे हैं।

 

डेराबस्सी तहसील में 30 से 35 प्रॉपर्टी वसीकों की औसत है, परंतु पांच दिन बाद भी रजिस्ट्रेशन कामकाज सामान्य से कम दर्ज है। 8 जनवरी को महज 1, 9 जनवरी को 9, 10 को 14, 11 को 19 व 12 को 30 रजिस्ट्रियां ही ऑनलाइन दर्ज हो सकीं। 

 
महकमे ने अपनी घटाकर वसीका नवीसों की माथापच्ची बढ़ा दी है। वसीका नवीसों ने देर नहीं लगाई, लगे हाथों अपनी फीस अढ़ाई गुना तक बढ़ा दी है। पहले जो फीस 1000 रुपए थी, अब 2500 तक खरीदार से वसूले जा रहे हैं। वसीका नवीसों ने अपनी फीस दोगुना से भी अधिक कर दी है, क्योंकि उनके लिए इंटरनेट, स्कैनर आदि के खर्चे बढ़ गए हैं। 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!