मानसा: कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में चल रहे किसानी संघर्ष दौरान गांव खुडाल कलां के किसान की दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गई।
भारतीय किसान यूनियन उगराहां के ब्लाक प्रधान जोगिंदर सिंह दयालपुरा ने बताया कि भोला सिंह पुत्र भजन सिंह (48) भारतीय किसान यूनियन उगराहां का मैंबर था। वह पिछले कई दिनों से दिल्ली के टिकरी बार्डर पर संघर्ष में अपनी सेवा निभा रहा था। आज सुबह उसे दिल का दौरा पड़ गया, जिस कारण उसकी मौत हो गई। उन्होंने सरकार से मांग की है कि पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए मुआवज़ा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और परिवार के सिर चढ़ा हर तरह का कर्ज माफ किया जाएं।
किसान आंदोलन: 11वें दौर की बैठक भी असफल रहने पर भगवंत मान का बड़ा बयान आया सामने
NEXT STORY