Edited By Vatika,Updated: 11 Mar, 2023 10:36 AM

सिमरनजीत सिंह के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट का मामला दर्ज किया है।
लुधियाना (ऋषि): गुरु अंगद देव कालोनी में ट्यूशन पर पढ़ते समय छात्र को सहपाठी के साथ बातचीत करना इस कदर महंगा पड़ गया कि इस बात से गुस्साए अध्यापक ने अपने हाथ में पकड़ा गर्म चाय का गिलास ही उस पर फेंक दिया जो आंख के पास माथे पर जाकर लगा। इस मामले में थाना डिवीजन नं. 6 की पुलिस ने आरोपी सिमरनजीत सिंह के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट का मामला दर्ज किया है।
जांच अधिकारी हरचरण सिंह के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में रमन कुमार निवासी गुरु अंगद देव कालोनी ने बताया कि उसका बेटा वर्धन कपूर (15) गत 3 मार्च को उक्त आरोपी अध्यापक के पास ट्यूशन पढ़ने के लिए गया था। शाम 6.15 बजे जब वापस आया तो उसकी आंख के पास चोट लगी हुई थी और काफी खून निकल रहा था।
वह काफी घबराया हुआ था। जब उससे पूछा तो उसने बताया कि ट्यूशन पढ़ते समय वह अपने दोस्त के साथ बात कर रहा था। इस बात से गुस्साए अध्यापक ने हाथ में पकड़ा हुआ चाय का स्टील का गिलास उसकी और फेंक दिया। गिलास आंख के पास लगने से वह घायल हो गया। उसके बाद अध्यापक उसे इस बारे में किसी को न बताने के लिए धमकाने लग पड़ा। पुलिस के अनुसार मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।