Edited By Tania pathak,Updated: 27 Mar, 2021 05:46 PM

पंजाब में एक बार फिर से कोरोना वायरस की रफ्तार तेज होती दिखाई दे रही है।
पंजाब: पंजाब में एक बार फिर से कोरोना वायरस की रफ्तार तेज होती दिखाई दे रही है। ऐसे में पंजाब सरकार वैक्सीनेशन प्रक्रिया में भी तेजी ला रही है। इसी सिलसिले में पंजाब सरकार अब सप्ताह के सभी दिन टीकाकरण की सुविधा प्रदान कर रही है। इतना ही नहीं अब टीकाकरण में और तेजी लाने के लिए किसी भी पहचान प्रमाण को वैध दस्तावेज माना जाएगा। यानी बिना आधार कार्ड के भी कोरोना वैक्सीनेशन लगवाई जा सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को कोविड स्थिति की समीक्षा के लिए मुख्य सचिव विनी महाजन की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया था। इस मीटिंग में संबंधी विभागों को निर्देश दिया कि वे ज्यादा आबादी को वैक्सीनेशन के दायरे में लाए ताकि इस महामारी से बचा जा सके। बैठक के दौरान ही यह फैसला लिया गया कि अब सिर्फ आधार कार्ड ही नहीं बल्कि कोई भी प्रमाण दिखा कर कोरोना का टीका लगवाया जा सकता है। इससे पंजाब में कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक वैक्सीनेशन पहुंचाई जा सकेगी।