Cyber ठगी का खौफ जारी, अब इस जिले के DSP का अकाउंट हैक कर मांगे पैसे

Edited By Tania pathak,Updated: 17 Jan, 2021 12:28 PM

now dsp of this district hacked account and demanded money

साइबर क्राइम तहत प्रसिद्ध हस्तियों आदि के सोशल मीडिया अकाऊट हैक करके लोगों को ब्लैकमेल करनेे व पैसे आदि मांगने की वारदातों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है।

जलालाबाद (मिक्की): साइबर क्राइम तहत प्रसिद्ध हस्तियों आदि के सोशल मीडिया अकाऊट हैक करके लोगों को ब्लैकमेल करनेे व पैसे आदि मांगने की वारदातों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। इस तरह का नया मामला उस समय सामनेे आया जब हैकर्ज द्वारा फिरोजपुर में तैनात डी.एस.पी. जगदीश कुमार का फेसबुक अकाऊंट हैक करके मैसेंजर के जरिए फेसबुक फ्रैंड से पैसों की मांग की और तुरंत 20 हजार रुएए बैंक अकाऊंट मेें जमा करवाने की मांग की गई।

गौरतलब है कि ‘जगदीश झुरड़ डी.एस.पी. के नाम पर बने फेसबुक अकाऊंट से अजीत सिंह मिक्की को फेसबुक मैसेजर केे जरिए मैसेज आया और हाल-चाल पूछने के पश्चात यैंस बैंक का अकाऊंट नंबर 071278500000101 सहित आई.एफ.सी. कोेड भेज कर बैंक खाते में तुरंत 20 हजार रुपए जमा करवाने की मांग की गई। डी.एस.पी. की फेसबुक आई.डी. से पैसे जमा करवानेे सबंधी आए मैसेज को लेकर फेसबुक फ्रैंड को संदेह हुआ तो उन्होंने डी.एस.पी. जगदीश कुमार के साथ सम्पर्क किया गया। जिस पर डी.एस.पी. जगदीश कुमार ने कहा कि हैकर्ज द्वारा उनकी फेसबुक आई.डी. हैक करके फेसबुक फ्रैंडज कोे मैसज भेज कर पैसों की मांग की जा रही है, जो कि सरासर धोखाधड़ी है। वहीं इस संबंध में तुरंत कार्रवाई करते हुए हैकर्ज का पता लगाया जा रहा है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!