NGT का बड़ा Action: लुधियाना नगर निगम को ठोका 100 करोड़ का जुर्माना, जानें पूरा मामला

Edited By Vatika,Updated: 27 Jul, 2022 09:41 AM

ngt s big action ludhiana municipal corporation fined 100 crores

इसे जिला कमिश्नर के पास एक महीने में जमा करवाने के लिए कहा गया है।

लुधियाना : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने लुधियाना नगर निगम को 7 लोगों की हुई मौत का जिम्मेवार ठहराते हुए 100 करोड़ रुपए का जुर्माना ठोका है। इसे जिला कमिश्नर के पास एक महीने में जमा करवाने के लिए कहा गया है। अगर नगर निगम ने इसे  जमा नहीं करवाया तो पंजाब सरकार इसे जमा करवाएगी। एन.जी.टी. की तरफ से जारी ऑर्डर में साफ कहा गया है कि नगर निगम की लापरवाही के कारण यह बड़ा हादसा हुआ है।  

दर्दनाक हादसे के कारण गई थी 7 लोगों की जान 
दरअसल, डंप में आग लगने के कारण 7 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में सुरेश (55), रोना रानी (50), राखी (15), मनीषा (10), चांदनी (5), गीता (6) सनी (2) शामिल थे। इनकी मौत धुएं के कारण दम घुटने से हुई थी। एन.जी.टी. का कहना है कि मृतकों को मुआवजे के तौर पर जिन व्यक्तियों की उम्र 50 साल से ऊपर थी, उन परिवारों को 10 लाख रुपए प्रति व्यक्ति मृतक जिनकी आयु 50 वर्ष से अधिक है, उनके परिवारों को प्रति व्यक्ति 10 लाख रुपए और 20 वर्ष से कम आयु वालों को 7.5 लाख रुपए दिए जाएंगे।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!