स्पा विल्ला मामले में नया मोड़, कथित नेता के खिलाफ मामला दर्ज, तलाश में छापेमारी

Edited By Urmila,Updated: 17 Sep, 2023 06:02 PM

new twist in spa villa case case registered against alleged leader

शहर के गढ़ा रोड स्पा सेंटर पर रेड के मामले में नया मोड़ आ गया है।

जालंधर: शहर के गढ़ा रोड स्पा सेंटर पर रेड के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने गंदे धंधे का सम्राज्य चला रहे तथाकथित नेता रोहित जोशी पर मामला दर्ज कर लिया है। रोहित के साथ संचालिका पर भी मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपियों खिलाफ थाना 7 में इम्मोरल ट्रैफिकिंग एक्ट 3,4,5 के अधीन केस दर्ज कर लिया है। बेशक पुलिस प्रशासन की तरफ से अभी इस मामले की पुष्टि नहीं की जा रही है। 

गौरतलब है कि शनिवार की देर रात गढ़ा रोड पर ताज रैस्टोरेंट के सामने चल रहे स्पा विला (स्पा सैंटर) में पुलिस ने रेड करके महिला मैनेजर सहित कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा था कि यह स्पा सेंटर एक छुटभैया नेता किस्म के युवक की छत्रछाया में चल रहा था। कुछ लोग तथाकथित तौर पर इसमें नेता की पाटनरशिप की भी बात भी सामने आ रही थी। 

देर सायं कमिशनर कुलदीप चाहल के निर्देशों पर ए.डी.सी.पी. आदित्य (आई.पी.एस.) ने एक टीम का गठन करके स्पा विल्ला नामक स्पा सेंटर पर रेड की थी। बताया जा रहा है कि काफी स्टाफ दिल्ली से यहां लाया गया है जिनसे कथित तौर पर मसाज के नाम पर गंदा धंधा करवाया जा रहा थे। पूरे स्टाफ को 66 फुट रोड पर एक फ्लैट में रखा जाता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर रोहित जोशी की तलाश शुरू कर दी है। दो अलग अलग टीमें उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।

पिछले तीन साल से पिम्स अस्पताल के पास ताज रैस्टोरेंट के सामने स्पा विला के नाम पर खोले स्पा सैंटर में कथित तौर पर देह व्यापार का धंधा चलाए जाने की जानकारी सामने आ रही थी। कई लोग इस बारे में सवाल उठा रहे थे। 

PunjabKesari

ए.डी.सी.पी. आदित्य की चेतावनी-असभ्य काम नहीं चलेंगे

गौरतलब है कि पंजाब केसरी की तरफ से 16 सितम्बर के अंक में "छुट्टभैय्या नेता की रहनुमाई में चल रहे स्पा सेंटर" के बारे में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी तथा लोगों की शिकायत के बाद इस मामले का खुलासा किया था। खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया तथा ए.डी.सी.पी. आदित्य के नेतृ्तव में एक्शन ले लिया गया। एडीसीपी आईपीसी आदित्य ने कहा कि शहर में ऐसे काम चलने नहीं दिए जाएंगे जो सभ्य समाज के खिलाफ हों। उन्होंने कहा कि आरोपी लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 08 Oct,2023 02:00 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!