Edited By Vatika,Updated: 25 Jan, 2023 08:51 AM

सिटी कांग्रेस पटियाला के पूर्व प्रधान नरेंद्र लाली ने यह दावा किया है।
पटियाला (मनदीप जोसन): पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान और राष्ट्रीय नेता नवजोत सिंह सिद्धू 26 जनवरी को 12.15 बजे पटियाला जेल से रिहा हो रहे हैं। नवजोत सिंह सिद्धू के खासमखास और सिटी कांग्रेस पटियाला के पूर्व प्रधान नरेंद्र लाली ने यह दावा किया है।
उन्होंने कहा कि नवजोत सिद्धू के स्वागत के लिए कांग्रेस ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। नरेंद्र लाली ने नवजोत सिद्धू के स्वागत की तैयारियों की कमान संभाली हुई है और आज लाली के घर में ही सीनियर कांग्रेसी नेताओं की मीटिंग हुई। रिहा होने के बाद नवजोत सिद्धू गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब माथा टेकेंगे और खंडा चौक होते हुए वाया लीला भवन बारादरी नजदीक स्थित अपनी रिहायश पर पहुंचेंगे।
नरेंद्र लाली ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू का स्वागत बड़े जोरों के साथ किया जाएगा, शहर में जगह-जगह लंगर लगेंगे तथा नवजोत सिद्धू पर फूलों की बरसात करके उनका स्वागत किया जाएगा। नरेंद्र लाली ने कहा कि 26 जनवरी को लीला भवन चौक से एक बड़े जलसे के रूप में नवजोत सिंह सिद्धू को उनकी रिहायश पर ले जाया जाएगा। सिद्धू दोपहर को अपनी रिहायश पर बाकायदा एक प्रैस कांफ्रैंस भी करेंगे।