Edited By Urmila,Updated: 10 Dec, 2024 11:14 AM

नगर निगम चुनावों में जीतने वाले कैंडिडेट को टिकट देना सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी सिरदर्दी बना हुआ है<
लुधियाना (विक्की): नगर निगम चुनावों में जीतने वाले कैंडिडेट को टिकट देना सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी सिरदर्दी बना हुआ है और यही वजह है कि चुनावी घोषणा के 2 दिन बाद भी आप अपने कैंडीडेट की लिस्ट जारी नहीं कर पा रही है। आप को चिंता सता रही है कि लिस्ट जारी होने के बाद उन चेहरों की नाराजगी भी मोल लेनी पड़ेगी जिन्होंने टिकट की चाह को लेकर पिछले लंबे समय से वार्ड में अपनी वर्किंग जारी रखी है। लेकिन पार्टी के विधायकों ने अपने पसंदीदा चेहरों को टिकट देने के साथ उन चेहरों को भी उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है जिन्होंने अभी कुछ दिन पहले ही झाड़ू थामा है। ऐसे में उक्त कई वार्डों में विधायकों के साथ पार्टी को भी अपनों की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है।
लेकिन टिकट मिलने से वंचित रहने वालों को विभिन्न विभागों में पॉलिटिकल तौर पर एडजस्ट करने का फार्मूला विधायकों ने अपनाया है। जिसके तहत उनकी वर्किंग का सम्मान करने के उद्देश्य से ऐसे चेहरों को अलग-अलग डिपार्टमेंट में मेंबर के रूप में नियुक्ति दी जा सकती है। पार्टी और विधायकों ने यह कदम इसलिए भी उठाया है ताकि आगामी विधानसभा चुनावों से पहले यह चेहरे कहीं दूसरी पार्टियों का हिस्सा न बन जाएं इसलिए इनकी एडजस्टमेंट भी जरूरी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here