Edited By Vatika,Updated: 07 Dec, 2022 03:54 PM

यहां तक कि गायिका अफसाना खान और मनकीरत औलख सहित कई और बड़े कलाकारों से भी पूछताछ हो चुकी है।
पंजाब डेस्कः दिवंगत पंजाबी सिंगर मूसेवाला की हत्या से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, इस मामले में पंजाबी सिंगर बब्बू मान एस.आई.टी. के आगे पेश हुए है। यह पूछताछ मानसा सी.आई.ए. स्टाफ में एस.आई.टी. द्वारा की जा रही है।
बता दें कि गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में कई बड़े-बड़े गायकों के नाम सामने आ रहे है। इनमें से कईयों से एन.सी.बी. पूछताछ भी कर चुकी है। यहां तक कि गायिका अफसाना खान और मनकीरत औलख सहित कई और बड़े कलाकारों से भी पूछताछ हो चुकी है।