Edited By Tania pathak,Updated: 14 Jul, 2021 12:27 PM

लुधियाना में आज कई अकाली वर्कर्स ने मंत्री आशु के घर के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए अकाली वर्कर्स को हिरासत में ले...
लुधियाना: लुधियाना में आज कई अकाली वर्कर्स ने कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु के घर के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए महेश इंदर सिंह ग्रेवाल, पूर्व मंत्री हीरा सिंह गाबड़िया सहित कई अकाली नेताओं को अकाली वर्कर्स को हिरासत में ले लिया। मिली जानकारी के मुताबिक़ प्रदर्शन के दौरान अकाली कार्यकर्ताओं की तरफ से सुरक्षा को लेकर लगाए गए बैरिकेड्स भी तोड़े गए थे। ऐसे में पुलिस की तरफ से उनको हिरासत में लिया गया।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि अकाली दल लुधियाना में लोक इंसाफ पार्टी के नेता सिमरनजीत सिंह बैंस के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। बैंस पर लुधियाना में दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है। सिमरजीत बैंस के खिलाफ यह मामला आई. पी. सी. की धारा 376, 354, 354 -A, 506 और 120 B के तहत केस दर्ज किया गया है। इस एफ.आई. आर. में विधायक सिमरजीत बैंस सहित 7 लोगों को नामज़द किया गया है। लेकिन एफआईआर के बावजूद अभी तक विधायक सिमरजीत बैंस की गिरफ़्तारी नहीं हुई है, जिसको लेकर अकाली कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे है।