Edited By Subhash Kapoor,Updated: 31 May, 2024 11:18 PM

वेहड़े में एक साथ रहने के दौरान आपसी रंजिश के चलते पार्टनर ने अपने पड़ोसी पर कथित तौर पर तेजधार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है।
साहनेवाल (जगरूप): वेहड़े में एक साथ रहने के दौरान आपसी रंजिश के चलते पार्टनर ने अपने पड़ोसी पर कथित तौर पर तेजधार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। इसके बाद कुमकला थाने की पुलिस ने हमलावर के साथी के खिलाफ दर्ज हत्या के प्रयास के मामले को भी जोड़ते हुए हत्या का मामला दर्ज कर लिया। थाने में दर्ज करवाए बयान में गांव कूमकलां स्थित दलीप का मकान निवासी प्रमोद मुखिया की पत्नी सुमिता देवी ने कहा कि वह अपने पति प्रमोद मुखिया व बच्चों के साथ कुमकलां में रहती है। जहां दुखी मुखिया का बेटा कुंटू मुखिया भी अपने परिवार के साथ रहता है। 30 मई को सुमिता की नंदा ने फोन कर बताया कि दुखी मुखिया ने जान से मारने की नीयत से प्रमोद को कथित तेजधार हथियार से घायल कर दिया है।
सुमिता ने मौके पर जाकर देखा तो प्रमोद मुखिया गंभीर रूप से घायल पड़ा हुआ था। उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कूमकलां थाना पुलिस ने पीड़ित मुखिया के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।