Edited By Subhash Kapoor,Updated: 11 Sep, 2024 09:32 PM
शहर में भारी ट्रैफिक जाम की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि राहों रोड बस्ती जोधेवाल में भारी ट्रैफिक जाम हो गया, जिस कारण वाहन रेंगते हुए नजर आए। जाम में फंसे लोगों का कहना है कि करीब 2 घंटे से भी ज्यादा का समय हो गया है लेकिन स्थिति जैसी की...
लुधियाना (गणेश) : शहर में भारी ट्रैफिक जाम की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि राहों रोड बस्ती जोधेवाल में भारी ट्रैफिक जाम हो गया, जिस कारण वाहन रेंगते हुए नजर आए। जाम में फंसे लोगों का कहना है कि करीब 2 घंटे से भी ज्यादा का समय हो गया है लेकिन स्थिति जैसी की तैसी ही बनी हुई है। लोग बुरी तरह से ट्रैफिक में फंसे हुए हैं। इस दौरान आस-पास के जितने भी रास्ते थे सभी हुए ब्लॉक हुए पड़े हैं। बस्ती चौक से लेकर गुरु विहार तक काफी लंबा जाम देखने को मिला। इस पूरे रोड पर जाम लगने का सबसे बड़ा कारण यह बताया गया है कि यहां पर कोई भी ट्रैफिक मुलाजिम तैनात नहीं होता। वहीं जाम में फंसे कुछ लोगों का कहना है कि टिप्पर द्वारा रेता और बजरी फेंकने के कारण इतना जाम लग रहा है।