Edited By Urmila,Updated: 01 Dec, 2024 09:05 AM
दिसंबर के पहले ही दिन आम जनता को बड़ा झटका लगा है। यानी रोजमर्रा के घरों में इस्तेमाल होने वाली एल.पी.जी. गैस सिलेंडर आज महंगा हो गया है।
पंजाब डेस्क: दिसंबर के पहले ही दिन आम जनता को बड़ा झटका लगा है। यानी रोजमर्रा के घरों में इस्तेमाल होने वाली एल.पी.जी. गैस सिलेंडर आज महंगा हो गया है। 1 दिसंबर 2024 से 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। यानी अब ऑयल मार्केटिंग कंपनियों से यह सिलेंडर 16.50 रुपये महंगा हो गया है। ये नई दरें आज से देशभर में लागू हो गई हैं।
इस दौरान अगर जालंधर की बात करें तो जालंधर में घरेलू (14.2 किलोग्राम) गैस सिलेंडर की कीमत 836 रुपये है, जबकि 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1,899 रुपये है। इसके साथ ही घरेलू (5 किलो) गैस सिलेंडर की कीमत 311.50 रुपये है। इसके अलावा दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 16.50 रुपये बढ़कर 1818.50 रुपये हो गई है। पहले यह 1802 रुपये में मिलता था। कोलकाता में यह पहले के ₹15.5 बढ़कर ₹1927 में मिलेगा पहले इसकी कीमत ₹1911.50 थी। मुंबई में सिलेंडर की कीमत 16.50 रुपये बढ़कर 1754.50 रुपये से 1771 रुपये हो गई है। चेन्नई में सिलेंडर 1980.50 रुपये में उपलब्ध है।
वहीं बता दें कि दूसरी ओर 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में यह 803 रुपये और मुंबई में 802.50 रुपये में उपलब्ध है। हालांकि, कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से आम आदमी की जेब पर भी महंगाई का असर पड़ेगा, क्योंकि इस समय शादियों का सीजन चल रहा है, जिसमें इस सिलेंडर का इस्तेमाल ज्यादा होता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here