पंजाब में किसानों की जमकर लूट शुरू, दोगुने दाम में बिक रहा धान का बीज

Edited By Kamini,Updated: 30 May, 2023 06:57 PM

looting of farmers started in punjab

पंजाब में धान की बिजाई का सीजन शुरू होते ही बीज की किल्लत के चलते मुनाफाखोरों ने किसानों को एम.आर.पी. से  दोगुने रेट पर बीज बेचकर लूट शुरू कर दी गई है।

समराला  (गर्ग ) : पंजाब में धान की बिजाई का सीजन शुरू होते ही बीज की किल्लत के चलते मुनाफाखोरों ने किसानों को एम.आर.पी. से  दोगुने रेट पर बीज बेचकर लूट शुरू कर दी गई है। किसान इन बीजों को दुकानदारों से दोगुने दामों पर खरीदने को मजबूर हैं, लेकिन कृषि विभाग व प्रशासन शिकायत के बाद भी कार्रवाई करने में आनाकानी कर रहा है, जिस पर भारतीय किसान यूनियन एकता (सिद्धूपुर) ने बीज की कालाबाजारी पर कार्रवाई करने के लिए प्रशासन को फटकार भी लगाई है। किसान जत्थेबंदी ने यह घोषणा भी की है कि किसानों की लूट को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करने की बजाएं ढीली कार्रवाई करने वाले अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलने से नहीं हिचकेगा।

PunjabKesari

संगठन ने ग्राम लखनपुर के किसान को समराला के एक दुकानदार द्वारा 1600 रुपए एम.आर.पी. बीज की बोरी 3000 रुपए में बेचने के मामले को उजागर करते हुए कार्रवाई के लिए स्थानीय कृषि अदाधिकारी को मौके पर बुलाया गया और उसके बाद लिखित शिकायत एस.डी.एम. को भेजी गई। मीडिया से बात करते हुए किसान संघ के लुधियाना जिलाध्यक्ष सुपिंदर सिंह बागा व श्री फतेहगढ़ साहिब के अध्यक्ष उत्तम सिंह बरवाली ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में आया कि समराला में एक बीज विक्रेता द्वारा किसानों  की दोगुने रेट पर बीज बेचकर लूट की जा रही है। इसलिए उनके द्वारा की जा रही इस लूट की तह तक जाने के लिए संगठन से जुड़े गांव लखनपुर के किसान लखबीर सिंह को उक्त बीज भण्डार समराला में भेजकर 7501 धान बीज खरीदा गया। जिसकी कीमत चुकाने की रसीद किसान के पास उपलब्ध है और दुकानदार द्वारा किसानों की अंधाधुंध लूट का पर्दाफाश हुआ है। बीज की कीमत जो पैकेट पर 1600 रुपए है उक्त दुकानदार द्वारा 3000 रुपए से ऊपर बेचा जा रहा था और हैरानी की बात यह है कि यह दुकान कृषि कार्यालय समराला से कुछ दूरी पर स्थित है।

सुपिंदर सिंह बग्गा ने बात की और कहा कि इस संबंध में कार्रवाई करने के लिए समराला  के एसडीएम तथा मुख्य कृषि अधिकारी समराला को लिखती शिकायत दे दी गई है। उन्होंने कहा यदि प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई करने में कोई लापरवाही की गई तो किसान जत्थेबंदी क्षेत्र के किसानों को साथ लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तथा उक्त बीज विक्रेता के खिलाफ धरना देने के लिए विवश होगी। इस मौके पर उनके साथ किसान मलकीत सिंह घुलाल, रविंदर सिंह बरवाली, मनजीत सिंह, नवतेज सिंह, बहादुर सिंह लखनपुर, कुलवंत सिंह, लखवीर सिंह, मान सिंह, अवतार सिंह आदि मौजूद रहे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!