Edited By Kalash,Updated: 03 Sep, 2024 04:45 PM
जालंधर में आज दोपहर हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया। इस दौरान गरज व चमक के साथ शहर में हुई जोरदार बारिश से जहां लोगों ने राहत की सांस ली वहीं सड़कों पर पानी भरने के कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
जालंधर : जालंधर में आज दोपहर हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया। इस दौरान गरज व चमक के साथ शहर में हुई जोरदार बारिश से जहां लोगों ने राहत की सांस ली वहीं सड़कों पर पानी भरने के कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान एक खबर सामने आई है कि जालंधर के गांधी कैंप इलाके में आर्य समाज मंदिर पर आसमानी बिजली गिर गई। इस कारण मंदिर का गुबंद क्षतिग्रस्त हो गया। राहत की बात यह रही कि इस दौरान जानी नुक्सान से बचाव रहा। वहीं आसमानी बिजली गिरने के कारण गरज व चमक से इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों में डर का माहौल देखने को मिला।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here