Edited By Subhash Kapoor,Updated: 15 Jul, 2024 12:14 AM

सिटी थाना पुलिस ने 5 जुलाई को शिकायकर्ता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दिलखुश पुत्र देवीलाल यादव निवासी नरोत्तम नगर नजदीक लक्षमी नारायण मंदिर खन्ना के खिलाफ बीएनएस की धारा 137(2), 87 के अधीन मामला दर्ज करते हुए कथित आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।
खन्ना : सिटी थाना पुलिस ने 5 जुलाई को शिकायकर्ता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दिलखुश पुत्र देवीलाल यादव निवासी नरोत्तम नगर नजदीक लक्षमी नारायण मंदिर खन्ना के खिलाफ बीएनएस की धारा 137(2), 87 के अधीन मामला दर्ज करते हुए कथित आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। इसी बीच जांच में सामने आया कि कथित आरोपी अपने साथ नाबालिग लड़की को लेकर कपूरथला में अपने मौसा के घर ठहरा था। जिसके चलते पुलिस ने दिलखुश के मौसा विश्वनाथ निवासी कपूरथला को गिरफ्तार कर लिया केस में बीएनएस की धाराओं में इजाफा और घाटा भी किया गया है। वहीं आरोपी की तलाश जारी है।
इस संबंध में बातचीत करते हुए थानेदार मुख्तयार सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता की पत्नी जब दोपहर में वक्त करीब ढाई बजे घर में सो रही थी तो उसकी लड़की बिना बताए घर से गायब हो गई। पहले तो उसे काफी तलाशा गया लेकिन फिर पुलिस को सूचित करने के लिए जा रहे तो उन्हें इस बात की जानकारी मिली कि उनकी नाबालिग लड़की को उपरोक्त कथित आरोपी शादी का झांसा देकर भगा ले गया है। थानेदार मुख्तयार सिंह ने बताया कि पुलिस कथित आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी। अगली कार्रवाई लड़की के बयानों पर निर्भर करेगी।