Edited By Vatika,Updated: 12 Jul, 2024 10:46 AM

पंजाब से अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है।
फिल्लौर (भाखड़ी): पंजाब से अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, खालिस्तान समर्थक व असम से डिब्रुगढ़ जेल में NSA के तहत बंद अमृतपाल के भाई हरप्रीत सिंह को जालंधर देहात पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि हरप्रीत के साथ उसका एक साथी भी मौजूद है, जो फिल्लौर बस स्टेंड के नजदीक गाड़ी में काली जाली लगाकर आइस ड्रग्स का नशा कर रहे थे।
पता चला है कि उसके पास से पुलिस को भारी मात्रा में हैरोइन की खेप बरामद हुई है। उक्त मामले की पुष्टि एस.एस.पी. अंकुर गुप्ता ने की है, जिनका कहना है कि जल्द ही इस पूरे मामले को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की जाएगी। पुलिस दोपहर में अमृतपाल के भाई और उसके साथी को कोर्ट में पेश करेगी।
उधर अमृतपाल के पिता का कहना है कि कल से ही बेटा हरप्रीत गायब था, उसकी तालाश की जा रही थी, फोन भी बंद था। उनका कहना है कि कल से लग रहा था कि पुलिस कोई बड़ा मामला दर्ज करने की तैयारी में थी।