Edited By Vatika,Updated: 01 Feb, 2023 05:00 PM

ताजा मामला पंजाब के लुधियाना का सामने आया है
मुल्लापुर दाखांः पंजाब में नशे का कहर लगातार जारी है। ताजा मामला पंजाब के लुधियाना का सामने आया है, जहां गांव धमाल के कबड्डी खिलाड़ी शानवीर सिंह की चिट्टे की ओवरडोज से मौत हो गई।
मृतक के मामा बलविंदर सिंह ने बताया कि शानवीर सिंह (16) जो कि अपनी मासी के पास बोडपाल (धर्मकोट) रहता था। गत दिवस उसके गांव का लड़का राजबीर उसे मोटरसाइकिल से थाना सिधवा बेट अधीत आते गांव कुलगहना के बूटा सिंह के पास ले गया, जिसके बाद कोटली के चिट्टा विक्रेता से दोनों ने नशा लेकर मोटर के पास टीका लगाया। इसी बीच ओवरडोज से उसकी मौत हो गई। फिलहाल थाना दाखा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।