हादसों ने किया लाचार फिर भी नहीं हारी हिम्मत, 'जपनीत' बनी मिसाल

Edited By Vatika,Updated: 19 Nov, 2019 01:55 PM

japneet kaur paintings

अमृतसर के हलका जंडियाला की रहने वाली जपनीत कौर देश के उन लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन गई है, जो अपनी जिंदगी से हार मान चुके हैं।

अमृतसरः अमृतसर के हलका जंडियाला की रहने वाली जपनीत कौर देश के उन लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन गई है, जो अपनी जिंदगी से हार मान चुके हैं। हिम्मत और हौसले की मिसाल बनी जपनीत कौर को भगवान ने कमाल का हुनर बख्शा  है, जो हाथों की उंगलियां न होने के बावजूद कैनवस के कुदरती नजारों की पेंटिंग बना रही है। 

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार जपनीत कौर बचपन में एक हादसे का शिकार हो गई थी, जिसके बाद उसे ऐसी बीमारी हुई, जिसने सबको हैरान कर दिया। डाक्टरों के मुताबिक जपनीत के शरीर की किसी भी हड्डी को चोट लगती है तो वह काम करना बंद कर देती है। चोट लगने के कारण उसके हाथ की सभी उंगलियों और दोनों टांगों ने काम करना बंद कर दिया है, जिस कारण वह चल भी नहीं सकती। 

PunjabKesari

बीमारी के कारण शरीर के कई हिस्सों की तरफ से काम न करने के बावजूद जपनीत ने अपनी कलाकारी के साथ देश में अलग पहचान कायम की है। बता दें कि जपनीत की पेंटिंग को देश की ख़ास 300 पेंटिंग में शामिल किया गया है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!