Edited By Subhash Kapoor,Updated: 20 Nov, 2023 07:09 PM
सड़कों पर सरेआम शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले युवकों पर जालंधर पुलिस कई बार शिकंजा कस चुकी है, लेकिन बावजूद इसके युवकों में पुलिस के खौफ नाम की कोई चीज नहीं रह गई है।
जालंधर : सड़कों पर सरेआम शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले युवकों पर जालंधर पुलिस कई बार शिकंजा कस चुकी है, लेकिन बावजूद इसके युवकों में पुलिस के खौफ नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं, जहां पर युवक शराब पीकर या तो बीच सड़क हंगामा करते देखे जाते हैं या फिर मारपीट। ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, जिसमें युवक सरेआम सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करके शराब पीते देखे जा रहे हैं। उक्त वीडियो आदर्श नगर की बताई जा रही है, जिसमें युवक सरेआम गाड़ी किनारे खड़े होकर शराब का सेवन करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में हैरानीजनक बात यह सामने आ रही है कि पूरी मार्कीट खुली है और आसपास की सभी दुकानें भी खुली पड़ी है, इतना ही सड़क पर ट्रैफिक भी जारी है, लेकिन बिना किसी परवाह व खौफ के ये युवक सरेआम गाड़ी के बोनट पर शराब की बोतलें खोले बैठे हैं। इससे साफ पता चल रहा है कि इन युवकों में पुलिस का कितना खौफ है।