Edited By Subhash Kapoor,Updated: 21 Sep, 2024 11:16 PM
देर शाम शहर में उस समय माहौल गरमा गया, जब पानी की किल्लत से जूझ रही महिलाएं सड़कों पर उतर आईं। बताया जा रहा है कि पिछले एक महीने से पानी की किल्लत से जूझ रही गाजी गुल्ला इलाके की महिलाएं सड़कों पर उतर आई हैं तथा सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया गया।
जालंधर : देर शाम शहर में उस समय माहौल गरमा गया, जब पानी की किल्लत से जूझ रही महिलाएं सड़कों पर उतर आईं। बताया जा रहा है कि पिछले एक महीने से पानी की किल्लत से जूझ रही गाजी गुल्ला इलाके की महिलाएं सड़कों पर उतर आई हैं तथा सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया गया। इस दौरान महिलाओं का कहना है कि उनके घरों में पिछले कई दिनों से पानी नहीं आ रहा, जिस कारण वे लगातार पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं तथा उनका जीना दुर्भर हो गया है।
वहीं बीच सड़क किए गए रोष प्रदर्शन के दौरान वाहनों की आवाजाही भी बाधित हुई तथा लोग भारी जाम में फंसे हुए दिखे। महिलाओं का कहना है कि वे गंदे पानी से परेशान हैं और तीन दिनों से उनके घरों में पानी नहीं आ रहा। और न ही इलाके में किसी तरह की कोई टैंकर की व्यवस्था की गई है। महिलाओं का कहना है कि वे जिला अधिकारियों को भी इस संबंधी अवगत करवा चुकी हैं, लेकिन प्रशासन के कानों पर जूं नहीं रेंगती, जिसके बाद आज मजबूर होकर उन्होंने सड़क जाम करने का फैसला लिया है। इस दौरान महिलाओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।