Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 Aug, 2024 10:45 PM
पुलिस की वर्दी पहने शख्स द्वारा अपने साथी के साथ एक्टिवा चोरी करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान कर केस दर्ज कर लिया है।
जालंधर : पुलिस की वर्दी पहने शख्स द्वारा अपने साथी के साथ एक्टिवा चोरी करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान कर केस दर्ज कर लिया है। इस बारे जानकारी देते पुलिस अधिकारी का कहना है कि जो वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें दो व्यक्तियों ने एक्टिवा चोरी की है, और एक ने पुलिस की वर्दी पहनी हुई है, के मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरन्त एक्शन में आते हुए दोनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है तथा दोनों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि पुलिस की वर्दी पहने आरोपी पुलिस मुलाजिम है और पिछले एक महीने से अनुपस्थित चल रहा है। फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ अगली कार्रवाई जारी है।
आपको बता दें एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें शहर में पुलिस वर्दी में एक व्यक्ति एक्टिवा पर घूम रहा था और उसके एक अन्य व्यक्ति भी था। इसी बीच दोनों सड़क किनारे खड़ी सफेद एक्टिवा के पास रुकते हैं और इधर-उधर देखते हुए बाते करते हुए, बड़ी ही आसानी से खड़ी एक्टिवा को लेकर फरार हो जाते हैं।