Edited By Subhash Kapoor,Updated: 09 Oct, 2024 09:43 PM
वैसे तो शहरों में कई सारी सड़कों की हालत बेहद खस्ता है। लेकिन हम बात कर रहे हैं शहर में पड़ती डिफैंस कालोनी सड़क की, जोकि पिछले कई सालों से खस्ताहालत में है और इसकी हालत इतनी दयनीय हो चुकी है कि लोग यहां से गुजरने से भी परहेज करने लगे हैं।
जालंधर : वैसे तो शहरों में कई सारी सड़कों की हालत बेहद खस्ता है। लेकिन हम बात कर रहे हैं शहर में पड़ती डिफैंस कालोनी सड़क की, जोकि पिछले कई सालों से खस्ताहालत में है और इसकी हालत इतनी दयनीय हो चुकी है कि लोग यहां से गुजरने से भी परहेज करने लगे हैं। बताया जा रहा है कि डिफैंस कालोनी सोसाइटी की तरफ से इस संबंधी में कोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई है, जिसमें उन्होंने उक्त सड़क को लेकर कई सारे मांगे बताई है। दायर याचिका के बाद कोर्ट की तरफ से इस रोड को लेकर सख्त आर्डर जारी कर दिए गए हैं। कोर्ट ने 30 नवम्बर तक जालंधर नगर निगम को इस सड़क के निर्माण कार्य को पूरा करने के सख्त आदेश जारी किए हैं।
कोर्ट ने निगम को आदेश दिए हैं कि डिफैंस कालोनी से पी.ए.पी. चौक तक की इस सड़क के कार्य को 30 नवम्बर तक पूरा किया जाए। बताया जा रहा है कि इस सड़क पर कुछ समय पहले पाइपलाइन बिछाने का कार्य चल रहा था, जिसके चलते इस सड़क को पूरी तरह से उखाड़ दिया गया। तब से लेकर आज तक इस सड़क की सुध न ली गई, जिस कारण यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को कई प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, यहां तक कि कई बार तो लोग गिरने से भी बाल-बाल बचते हैं। यह सड़क पिछले दो सालों से अपनी हालत पर रो रही है। हालांकि निगम ने इस सड़क को रिपेयर के लिए 3 महीने का समय मांगा है, लेकिन कोर्ट की तरफ से 30 नवम्बर तक इस कार्य को पूरा करने के आदेश दिए गए हैं।