Edited By Vatika,Updated: 05 Aug, 2024 10:06 AM
इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया और वाहनों को थाने पहुंचाया। देर रात पुलिस मामले की जांच में जुटी थी।
जालंधरः जालंधर-अमृतसर हाईवे पर पठानकोट चौक से कुछ दूरी पर फ्लाईओवर पर 2 गाड़ियां टकरा गईं। जो गाड़ियां आपस में टकराईं उनमें एक आई-20 कार और एक ऑल्टो कार शामिल थी, जिसमें से आई-20 कार 6 बार पलटी, जिसके कारण एयरबैग खुल जाने से ड्राइवर बच गया।
बताया जा रहा है कि दोनों कारों के ड्राइवर अमृतसर की ओर जा रहे थे और देखते-देखते ये हादसा हो गया। गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन दोनों वाहनों में 5 लोग घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि परिवार के सदस्य सचखंड श्री दरबार साहिब में माथा टेकने के लिए अमृतसर जा रहे थे।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ सड़क सुरक्षा टीम मौके पर पहुंची, जिन्होंने घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया और वाहनों को थाने पहुंचाया। देर रात पुलिस मामले की जांच में जुटी थी।