Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Sep, 2023 06:45 PM

महानगर में देर रात कुछ युवकों की गुंडागर्दी देखने को मिली।
जालंधर : महानगर में देर रात कुछ युवकों की गुंडागर्दी देखने को मिली। दरअसल देर रात आइसक्रीम खाकर लौट रहे एक परिवार की गाड़ी में कुछ दंगाइयों ने टक्कर मार दी तथा हैरानी तो तब हुई जब टक्कर मारने के बाद उक्त युवकों ने सरेआम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए बीच सड़क पटाखे चलाने शुरू कर दिए। इस दौरान पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि उक्त युवकों ने शराब पी रखी थी तथा उनकी गाड़ी को टक्कर मारी। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्होंने कुछ युवकों को भी मौके पर बुला लिया तथा उनके साथ बदतमीजी की। जब इस संबंध में पुलिस से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि वह मामले की जांच कर रहे हैं। मामले की जांच के बाद दोनों पक्षों के बयान के आधार पर कार्रवाई करेंगे।