Edited By Tania pathak,Updated: 23 Jul, 2021 01:17 PM

कनाडा के शहर मांट्रियल में अपनी पत्नी राजिन्द्र कौर रूबी की हत्या करने के बाद नवदीप सिंह नेे भी नदी में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक नवदीप सिंह दीप नगर (जालंधर कैंट) के मशहूर...
जालंधर (महेश): कनाडा के शहर मांट्रियल में अपनी पत्नी राजिन्द्र कौर रूबी की हत्या करने के बाद नवदीप सिंह नेे भी नदी में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक नवदीप सिंह दीप नगर (जालंधर कैंट) के मशहूर कारोबारी सुरजीत सिंह का बेटा था जो कि पिछले कई साल से अपनी पत्नी व दो बच्चों (8 साल की बेटी, 6 साल का बेटा) समेत कनाडा में रह रहा था। मौत के मुंह में जाने से पहले नवदीप ने अपने परिवार वालों को भी वीडियो कॉल कर जानकारी दी थी।
मिली जानकारी के मुताबिक नवदीप का कुछ दिन पहले अपनी पत्नी रूबी के साथ मामूली घरेलू झगड़ा हुआ था जिसके बाद उसने अपनी पत्नी के सिर में किसी तेजधार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पत्नी रूबी राजिन्द्र कौर पुत्री अमरीक सिंह टांडा (होशियारपुर) की रहने वाली थी। साल 2011 में उसकी शादी नवदीप से हुई थी। बाद में उसने 2 बच्चों को जन्म दिया। पत्नी की हत्या करने का अभी कोई मुख्य कारण सामने नहीं आया है। कहा जा रहा है कि कनाडा पुलिस ने नवदीप का शव बरामद कर कब्जे में ले लिया है व मामले की गहराई से जांच कर रही है। नवदीप के पिता हार्ड यर के मशहूर कारोबारी सुरजीत सिंह ने केन्द्र सरकार से मांग की है कि वह अपने बेेटे नवदीप व बहू रूबी का अंतिम संस्कार दीप नगर में ही करना चाहते हैं। दोनों के शव उन्हें कनाड़ा से भारत लाने के लिए उनकी मदद की जाए। बेटे व बहू की मौत को लेकर कारोबारी सुरजीत सिंह के घर दीप नगर और रूबी के पिता अमरीक सिंह केे घर टांडा में मातम छाया हुआ था, जिस किसी को भी नवदीप व उसकी पत्नी रूबी की मौत के बारे में पता चलता गया, वह सुरजीत सिंह के घर में उनके घर जाकर परिवार से संवेदना जता रहा था।