Edited By Vatika,Updated: 02 Nov, 2024 08:59 AM
निरंतर बढ़ती जा रही है डेंगू पॉजिटिव रोगियों की संख्या : जिले में अब तक मिल चुके हैं 94 रोगी
जालंधर(रत्ता): इन दिनों डेंगू पॉजिटिव रोगियों की संख्या निरंतर बढ़ती ही जा रही है। शुक्रवार को भी डेंगू का एक पॉजिटिव रोगी मिलने से जिले में पॉजिटिव रोगियों की संख्या 94 पर पहुंच गई है जिनमें से 67 रोगी शहरी तथा 27 ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक विभाग ने शुक्रवार को डेंगू संदिग्ध 9 रोगियों के सैंपल टैस्ट किए गए और इनमें से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। विभाग द्वारा वीरवार को भी डेंगू संदिग्ध 13 रोगियों के सैंपल टैस्ट किए गए थे और उनमें से भी दो की रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई थी। स्वास्थ्य विभाग की टीमें जिले में अब तक 3,85,317 घरों का सर्वे कर चुकी है और उन्हें इस दौरान 1,148 स्थानों पर डेंगू ज्वर फैलाने वाले मच्छरों का लारवा मिला जिसे उन्होंने पूरी तरह नष्ट करवा दिया।