Edited By Vatika,Updated: 23 Aug, 2024 01:23 PM
फिलहाल मामला पुलिस के पास पहुंच गया है, जिसकी जांच जारी है।
जालंधरः यहां के कोट सदीक मोहल्ले में देर रात उस समय बवाल मच गया जब घर में घुसकर हमलावरों ने परिवार के लोगों को पीट डाला। बताया जा रहा है कि परिवार खाना खा रहा था कि तेजधार हथियारों से हमलावरों द्वारा धावा बोला गया। इस हादसे में पति-पत्नी सहित एक बच्चा घायल हो गया।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि सभी हमलावर नशे में थे और वे पड़ोस में ही रहते है। कभी उनके साथ कोई विवाद नहीं हुआ लेकिन देर रात शराब पीकर उन्होंने उक्त वारदात को अंजाम दिया। जब वह अस्पताल जा रहे थे तो बूटा मंडी के पास फिर से उन्हें घेर लिया गया और बेरहमी से पीट डाला। जिसके बाद परिजनों ने देर रात सिविल अस्पताल में एम.एल.आई. कराई। फिलहाल मामला पुलिस के पास पहुंच गया है, जिसकी जांच जारी है।