Edited By Vatika,Updated: 25 Jan, 2023 11:44 AM

उसे पैरोल दे दी मगर इसका पंजाब में पार्टी को जवाब देना पड़ेगा।
पंजाब डेस्कः पूर्व सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम के प्रति अपनी ही पार्टी को चेताया है। अमृतसर में भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में जाखड़ ने एक पंजाबी गाने ‘नच्चां मैं लुधियाणे ते मेरी धमक जलंधर पैंदी’ का जिक्र करते हुए कहा कि फैसला चाहे वहां हरियाणा का हो, फैसला चाहे अदालत का हो कि उसे पैरोल दे दी मगर इसका पंजाब में पार्टी को जवाब देना पड़ेगा।
उन बातों को ध्यान में रखना होगा क्योंकि पंजाब में हमारे वर्कर को इसका जवाब देना पड़ेगा। जाखड़ ने कहा कि यह छोटी-मोटी बात नहीं है। भाजपा तो अकाली दल की सहयोगी रही है, सुखबीर बादल से पूछ लें। वह भी कहते हैं कि उन्हें डेरा प्रमुख ले बैठा, उनसे यारी महंगी पड़ गई। पंजाब के हित में ऐसी बातों से बचना होगा।
पंजाब की जनता भाजपा से उम्मीद करती है कि वह इस तरह की बातों से गुरेज करेगी। वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि भाजपा को इस तरह के कथित साध-संतों से दूरी बनानी होगी क्योंकि वह अन्य दलों से अलग छाप पर रखती है। इस तरह से पार्टी को कोई फायदा होने वाला नहीं है, उलटे नुक्सान ज्यादा हो सकता है।