Edited By Vatika,Updated: 24 Nov, 2022 12:04 PM

26 लोकेशन पर एक साथ भारी पुलिस बल सहित दबिश दी।
लुधियाना(सेठी): इनकम टेक्स विभाग ने महानगर की तीन बड़े कारोबारियों सहित कुल 26 लोकेशन पर एक साथ भारी पुलिस बल सहित दबिश दी।
इसमें लुधियाना , अमृतसर , जालंधर की टीमे शामिल रही। जिसमें स्थानीय आरती चौक स्थित सरदार ज्वेलर , माल रोड स्थित निक्कामाल ज्वेलर व सिविल लाइन स्थित मनी राम बलवंत राय एक करियाना स्टोर पर करवाई की जा रही है। वहीं सुनने में ये भी आ रहा है, कि कार्रवाई कार्यालय सहित निवास स्थान पर भी जारी है।