छात्रों के लिए अहम खबर : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 8वीं कक्षा का परिणाम घोषित

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 02 Jun, 2022 04:31 PM

important news for students

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा इस वर्ष ली गई आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है।

मोहाली (नियामियां):  पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा इस वर्ष ली गई आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। यह परिणाम 98.25 प्रतिशत रहा है। सरकारी मिडल स्कूल गुमटी जिला बरनाला का मनप्रीत सिंह पुत्र जगमोहन सिंह 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करके पंजाब भर में पहले स्थान पर रहा है। आठवीं कक्षा की यह परीक्षा 600 अंकों की है। हिमानी पुत्री पंकज सेठी एस.ए.वी. जैन डे बोर्डिंग सीनियर सैकेंडरी स्कूल ऊना रोड होशियारपुर 99.33 प्रतिशत अंक हासिल करके दूसरे तथा कर्मनप्रीत कौर पुत्री हरपिंद्र सिंह अंबर पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल नमां तनेल तहसील बाबा बकाला जिला अमृतसर 99.33 प्रतिशत अंक हासिल करके तीसरे स्थान पर रही है। 

इस सम्बन्ध में आज पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन प्रो. योगराज शर्मा ने बताया कि इस बार आठवीं कक्षा में कुल 307942 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 302558 परीक्षार्थी पास हुए हैं। उन्होंने बताया कि इनकी पास प्रतिशतता 98.25 प्रतिशत बनती है। उन्होंने बताया कि जो परीक्षार्थी इस परीक्षा में पास नहीं हो सके उनकी सप्लीमेंट्री परीक्षा 2 माह के अन्दर-अन्दर करवाई जाएगी परन्तु ऐसे परीक्षार्थी नौवीं कक्षा में प्रविजनल तौर पर दाखिला ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि जो परीक्षार्थी सप्लीमेंट्री परीक्षा में पास हो जाएंगे उनका परिणाम प्रोमोटिड घोषित किया जाएगा तथा जो परीक्षार्थी इस परीक्षा में भी पास नहीं होंगे उनका परिणाम नॉट प्रोमोटेड होगा। 

प्रो. योगराज शर्मा ने बताया कि परिणाम का विवरण मैरिट सूची तथा पास प्रतिशतता शुक्रवार को सुबह 10 बजे से पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की वैबसाइट पर उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि यह दर्शाए गए अंक विद्यार्थियों तथा स्कूलों के लिए केवल सूचना हित होंगे तथा इस सम्बन्ध में सर्टिफिकेट बाद में जारी किए जाएंगे।

यह रही जिलों की पास प्रतिशतता:
प्रो. योगराज ने बताया कि इस बार पंजाब भर में से जिला पठानकोट पास प्रतिशतता की दर में पहले स्थान पर रहा है। इसके 6271 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से 6231 परीक्षार्थी पास हुए। पास प्रतिशतता 99.36 रही। जिला कपूरथला 99.16 प्रतिशत की दर से दूसरे स्थान पर रहा। इसके 8094 में से 8026 परीक्षार्थी पास हुए। तीसरे स्थान पर जिला होशियारपुर रहा है जिसके 16243 में से 16084 परीक्षार्थी पास हुए तथा पास प्रतिशतता 99.02 रही है। जिला फरीदकोट की पास प्रतिशतता 98.95, रूपनगर की 98.85, तरनतारन की 98.73, अमृतसर की 98.71, गुरदासपुर की 98.70, एसबीएस नगर की 98.65, फाजिल्का की 98.61, फिरोजपुर की 98.55, मानसा की 98.55, मोगा की 98.39, फतेहगढ़ साहिब की 98.33, बरनाला की 98.27, पटियाला की 98.16, जालंधर की 98.07, लुधियाना की 97.75, बठिंडा की 97.47, एस एस नगर मोहाली की 97.47, श्री मुक्तसर साहिब की 97.42, मालेरकोटला की 97.31 तथा संगरूर जिला की पास प्रतिशतता 96.76 प्रतिशत रही है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!