Edited By Urmila,Updated: 06 Apr, 2022 10:16 AM

पंजाब की विधान सभा में 92 विधान सभा मैंबर लेकर राज्य सभा पर जीत हासिल की आम आदमी पार्टी ने अपने विधायकों के बलबूते पर 5 मैंबर राज्य सभा के लिए नामजद कर दिए हैं। ‘आप’ ने राज्य सभा के लिए हरभजन ...
लुधियाना (मुल्लांपुरी): पंजाब की विधान सभा में 92 विधान सभा मैंबर लेकर राज्य सभा पर जीत हासिल की आम आदमी पार्टी ने अपने विधायकों के बलबूते पर 5 मैंबर राज्य सभा के लिए नामजद कर दिए हैं। ‘आप’ ने राज्य सभा के लिए हरभजन सिंह, पाठक, मित्तल, राघव चड्ढा, अरोड़ा को नामजद किया है। अब इन की जगह 9 अप्रैल को राज्य सभा मैंबर संवैधानिक तौर पर सेवामुक्त हो जाएंगे जिनकी जगह उक्त मैंबर काबिज होंगे।
यह भी पढ़ेंं: रेलवे ने बनाया नया रिकार्ड, बिना टिकट यात्रा करने वालों से वसूल किए करोड़ों
बतां दें कि सेवा मुक्त 5 राज्य सभा सदस्यों में सुखदेव सिंह ढींडसा, शमशेर सिंह दूलों, प्रताप सिंह बाजवा, नरेश गुजराल, श्वेत मलिक आदि शामिल हैं जबकि पंजाब के दो अन्य एम.पी. राज्य सभा से बलविन्दर सिंह भून्दड़ और अम्बिका सोनी की टर्म जून में समाप्त होने वाली है। उनकी जगह भी ‘आप’ राज्य सभा उम्मीदवार बना कर राज्य सभा में 7 मैंबर भेजने में सफल हो सकती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here