Edited By Kamini,Updated: 13 Nov, 2024 06:31 PM
विवाद को लेकर एक पक्ष की शिकायत पर दूसरे पर केस दर्ज किया गया था।
जालंधर : जालंधर-नकोदर हाईवे पर जबरदस्त हंगामा होने का मामला सामने आया। इस मामले को लेकर गुस्साए लोगों ने आज लवली स्वीट्स के बाहर धरना लगा दिया। बताया जा रहा है कि, विवाद को लेकर एक पक्ष की शिकायत पर दूसरे पर केस दर्ज किया गया था। इसके विरोध में दूसरे पक्ष ने लवली स्वीट्स एंड बेकरी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और रोड जाम कर दिया गया। प्रदर्शनकारियों द्वारा लवली स्वीट्स का शोरूम बंद करवाने की कोशिश भी गई थी। घटना सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, जालंधर-नकोदर हाईवे पर स्थित भार्गव कैंप अड्डे के पास स्थित लवली मार्बल और मनी इंटरप्राइजेज के बीच ग्राहक को लेकर गत दिन मंगलवार को विवाद हो गया था। लवली प्लाईवुड ने आरोप लगाए थे कि मनी इंटरप्राइजेज के मालिकों और कर्मचारियों द्वारा शोरूम में घुसकर मारपीट की और अपहरण करने की कोशिश की गई। इसे लेकर थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस ने तुरंत अपहरण सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर 5 लोगों को राउंडअप कर लिया था।
वहीं, मनी इंटरप्राइजेज के मालिक सूरत सिंह ने आरोप लगाए थे कि उन पर ग्राहक की दुश्मनी को लेकर हमला किया गया। मारपीट कर उनकी पगड़ी उतारी गई। पुलिस ने दूसरे लवली पक्ष का मामला दर्ज किया, मगर हमारी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here